अभ्यानंद सुपर 30 में गांव के छात्र गोपाल जी का चयन
फोटो स्कैन मेंभागलपुर : खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज गांव के आदर्श उच्च विद्यालय तुलसीपुर में पढ़नेवाले 10वीं के छात्र गोपाल जी का चयन अभ्यानंद सुपर 30 में हुआ है. ठेठ ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र गोपाल जी चयन होने पर उनके परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. छात्र गोपाल को पढ़ानेवाले ज्ञानदा मंदिर, ध्रुवगंज के शिक्षक […]
फोटो स्कैन मेंभागलपुर : खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज गांव के आदर्श उच्च विद्यालय तुलसीपुर में पढ़नेवाले 10वीं के छात्र गोपाल जी का चयन अभ्यानंद सुपर 30 में हुआ है. ठेठ ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र गोपाल जी चयन होने पर उनके परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. छात्र गोपाल को पढ़ानेवाले ज्ञानदा मंदिर, ध्रुवगंज के शिक्षक चंदन ठाकुर ने बताया कि इस तरह की सफलता से ग्रामीण छात्रों का उत्साह बढ़ेगा. उनके कैरियर को नया मुकाम मिलेगा. गोपाल के पिता प्रेमरंजन कुंवर ने बताया कि गोपाल पढ़ने में मेधावी है. उसकी मेधा को एक प्लेटफॉर्म की जरूरत थी, जो मिल गया. ग्रामीण छात्रों को अगर पर्याप्त सुविधा मिले तो वह काफी अच्छा कर सकते हैं.