ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का एसी और स्लीपर कोच हाउसफुल
-मालदा से हरिद्वार वाया सुल्तानपुर 18 मई से लगायेगी दो-दो फेरा-भागलपुर में इसका निर्धारित समय है दोपहर 12.53 बजे संवाददाता, भागलपुर18 मई की ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का एसी और स्लीपर कोच शनिवार को हाउसफुल हो गया. शनिवार को स्लीपर में तीन और एसी थ्री-ए में वेटिंग एक था. यह ट्रेन 18 मई से 03427/03428 मालदा […]
-मालदा से हरिद्वार वाया सुल्तानपुर 18 मई से लगायेगी दो-दो फेरा-भागलपुर में इसका निर्धारित समय है दोपहर 12.53 बजे संवाददाता, भागलपुर18 मई की ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का एसी और स्लीपर कोच शनिवार को हाउसफुल हो गया. शनिवार को स्लीपर में तीन और एसी थ्री-ए में वेटिंग एक था. यह ट्रेन 18 मई से 03427/03428 मालदा से हरिद्वार वाया सुल्तानपुर होकर चलेगी. मालदा से यह ट्रेन 18 मई व 25 मई को और हरिद्वार से 19 व 26 मई को है. मालदा से आनेवाली यह ट्रेन दोपहर 12 : 53 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 12 : 58 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी. जबकि हरिद्वार से आनेवाली यह ट्रेन शाम 5 : 30 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 5:35 बजे मालदा के लिए रवाना होगी. मालदा और हरिद्वार के बीच 18 जगहों पर ट्रेन रुकेगी. ठहराव मालदा (प्रस्थान): सुबह 9.05 बजे न्यू फरक्का : सुबह 9.43 बजे बरहड़वा : पूर्वाह्न 10.22 बजे साहेबगंज : पूर्वाह्न 11.21 बजेकहलगांव : दोपहर 12.20 बजे भागलपुर : दोपहर 12.53 बजे सुलतानगंज : अपराह्न 1.18 बजे जमालपुर : अपराह्न 2.02 बजे किऊल : अपराह्न 3.15 बजे मोकामा : अपराह्न 3.58 बजे बख्तियारपुर : शाम 4.38 बजे पटना : शाम 6.10 बजे आरा : शाम 7.20 बजे बक्सर : रात 8.22 बजे मुगलसराय : रात 11.02 बजे लखनऊ (वाया सुल्तानपुर) : सुबह 4.35 बजे मुरादाबाद : पूर्वाह्न 10.35 बजे लक्सर : अपराह्न 1.25 बजे हरिद्वार : अपराह्न 2.15 बजे