– एसएम कॉलेज की घटना- जीएस की परीक्षा के दौरान घटी घटना- छात्रों ने एसएसपी को दिया आवेदनसंवाददाता, भागलपुरएसएम कॉलेज में पार्ट-थ्री की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों का सात मोबाइल परीक्षा हॉल के बाहर से चोरी हो गया. घटना छह मई की है. इस दिन कॉलेज में जीएस की परीक्षा चल रही थी. पीडि़त छात्रों ने शनिवार को एसएसपी को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. जिन छात्रों को मोबाइल चोरी हुआ, उसमें मनमीत कुमार (हरि मोहन ठाकुर लेन, बरारी), सौरभ कुमार (आरपीएफ पोस्ट, भागलपुर जंक्शन), नित्यानंद मिश्रा (नीलकंठनगर, तिलकामांझी), उत्पल कुमार (सुरखीकल, तिलकामांझी) शामिल हैं. सभी छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा हॉल पहुंच गये थे. इस दौरान वहां के शिक्षक ने कहा कि सारा मोबाइल एक किनारे में रख दो. छात्रों ने मनमीत के बैग में ही सारा मोबाइल डाल कर रख दिया. परीक्षा देकर सारे छात्र बाहर निकले तो बैग गायब था. छात्रों ने कॉलेज की प्राचार्या से इसकी शिकायत की. प्राचार्या ने सीसीटीवी का फुटेज खंगाला तो पाया कि उस समय कैमरा बंद था. इसके बाद छात्र मामले की शिकायत बरारी थाना पहुंचे. लेकिन एसएम कॉलेज बरारी थाना के अंतर्गत नहीं आता है. आदमपुर थाने में छात्रों ने शिकायत की, लेकिन थानेदार ने जांच कर कहा कि इस तरह की कॉलेज में कोई घटना नहीं हुई है. मनमीत कुमार ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के पूर्व ही हॉल से तीन छात्र बाहर निकले थे, जिनकी भूमिका संदिग्ध है. चोरी हुआ मोबाइल नंबर- 9430683118- 7782094730- 9905636948-9162229200- 9708936333-9031781654
पार्ट-थ्री की परीक्षा के दौरान सात मोबाइल चोरी
– एसएम कॉलेज की घटना- जीएस की परीक्षा के दौरान घटी घटना- छात्रों ने एसएसपी को दिया आवेदनसंवाददाता, भागलपुरएसएम कॉलेज में पार्ट-थ्री की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों का सात मोबाइल परीक्षा हॉल के बाहर से चोरी हो गया. घटना छह मई की है. इस दिन कॉलेज में जीएस की परीक्षा चल रही थी. पीडि़त छात्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement