जल गये बेटी की शादी को रखे पौने तीन लाख रुपये
पिपरिया के रामचंद्रपुर गांव की घटनाएक जून को होनी थी बेटी की शादी, जेवरात भी जलेशॉट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसानफोटो संख्या 08 चित्र परिचय- अगलगी में जले समान प्रतिनिधि, लखीसरायजिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर तीन खुट्टी स्थित एक घर में शॉट सर्किट से लगी आग से घर में रखे नकदी […]
पिपरिया के रामचंद्रपुर गांव की घटनाएक जून को होनी थी बेटी की शादी, जेवरात भी जलेशॉट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसानफोटो संख्या 08 चित्र परिचय- अगलगी में जले समान प्रतिनिधि, लखीसरायजिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर तीन खुट्टी स्थित एक घर में शॉट सर्किट से लगी आग से घर में रखे नकदी सहित लाखों की संपत्ति जल गयी. घटना के संबंध में गृहस्वामी ओंकार सिंह ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी की शादी एक जून को होनी है. शादी की तैयारी के लिए उन्होंने घर में पौने तीन लाख रुपये नकद तथा पांच भर जेवरात बना कर रखे थे. शनिवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे अचानक शॉट सर्किट से आग लग गयी. जब तक आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग से घर के एक कोने में रखे लकड़ी के बक्से व अन्य सामान जल गये. बक्से में रखा पौने तीन लाख रुपया, पांच भर जेवरात, एलआइसी के बांड पेपर सहित घर के कपड़े आदि जल गये. सता रही शादी की चिंताओंकार सिंह ने बताया कि एक जून को उनकी बड़ी बेटी की शादी होनी है. उसके बाद उनके बड़े बेटे की भी शादी होनी है. घर के दोनों शादियों की उन्होंने तैयारी के लिए घर में नकद राशि रखी थी. एक ही झटके में सब स्वाहा हो गया. अब श्री सिंह को अपनी बेटी की शादी की चिंता सता रही है. पिपरिया के अंचलाधिकारी रविशंकर ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है. कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. कर्मचारी की रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार सहायता दी जायेगी.