एनटीपीसी ने किया शौचालय हस्तांतरित
कहलगांव. भारत सरकार के स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत एनटीपीसी ने गोड्डा जिले के महगामा अंचल स्थित टीका टोला खदहरा माल उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में दो लड़कों तथा दो लड़कियों के लिए निर्मित कुल चार शौचालयों को एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक एनएन मिश्र ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो नौशरवां आदिल तथा विद्यालय प्रबंध समिति उपाध्यक्ष […]
कहलगांव. भारत सरकार के स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत एनटीपीसी ने गोड्डा जिले के महगामा अंचल स्थित टीका टोला खदहरा माल उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में दो लड़कों तथा दो लड़कियों के लिए निर्मित कुल चार शौचालयों को एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक एनएन मिश्र ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो नौशरवां आदिल तथा विद्यालय प्रबंध समिति उपाध्यक्ष सुनील बेसरा को हस्तांतरित किया. उन्होंने विद्यालय के आधारभूत संरचना को बेहतर करने का आश्वासन दिया. मौके पर एजीएम इपिल बागो, डीजीएम सुब्रतो घोष, उप प्रबंधक एन माधव सुना, प्रबंधक पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिक्षक व छात्र उपस्थित थे. समूह महाप्रबंधक ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा निर्माणाधीन शौचालयों का निर्माण जल्द पूरा कर यथाशीघ्र हस्तांतरित कर दिया जायेगा.