भूकंप पीडि़तों के लिए भेजी राहत सामग्री
कहलगांव. नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए कहलगांव की सामाजिक संस्था आश्रय के द्वारा जन सहयोग से संग्रह की गयी खाद्य सामग्री व दैनिक उपयोगी वस्तुओं का एक खेप भागलपुर भेजा. राहत वाहन को कहलगांव के प्रमुख व्यवसायी कृष्णा साह, भाजपा नेता गौतम चौधरी व जदयू नेता संजय कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना […]
कहलगांव. नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए कहलगांव की सामाजिक संस्था आश्रय के द्वारा जन सहयोग से संग्रह की गयी खाद्य सामग्री व दैनिक उपयोगी वस्तुओं का एक खेप भागलपुर भेजा. राहत वाहन को कहलगांव के प्रमुख व्यवसायी कृष्णा साह, भाजपा नेता गौतम चौधरी व जदयू नेता संजय कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, मो नसीमुद्दीन तथा जगदीश चौधरी ने बताया कि राहत सामग्री ब्रजेश साह, विनय साह, कृष्णा देवी, सजन चौधरी, संजय केसरी एवं निजी विद्यालयों के बच्चों से संग्रहित किया गया, जिसमें चूड़ा, चावल, बिस्कुट, ड्रिकिंग वाटर, साबुन आदि शामिल थे. नेपाल के राहत शिविर में राहत सामग्री भेजने के लिए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की भागलपुर शाखा को सुपुर्द कर दिया गया है.