तुलसीपुर बहियार में 20 वर्षीया युवक का शव बरामद

कहलगांव. सनोखर थाना अंतर्गत गंगराय व तुलसीपुर बहियार में लोगों ने शनिवार सुबह एक युवक के लाश को देखा.ग्रामीणों ने इसकी सूचना सनोखर थाना को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहंुची. गंगरायपुर के ग्रामीणों की उपस्थिति शव का शिनाख्त गंगारामपुर गांव के संझला मरांडी के तीन पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र रामलाल मरांडी के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:05 PM

कहलगांव. सनोखर थाना अंतर्गत गंगराय व तुलसीपुर बहियार में लोगों ने शनिवार सुबह एक युवक के लाश को देखा.ग्रामीणों ने इसकी सूचना सनोखर थाना को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहंुची. गंगरायपुर के ग्रामीणों की उपस्थिति शव का शिनाख्त गंगारामपुर गांव के संझला मरांडी के तीन पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र रामलाल मरांडी के रूप में हुआ. सनोखर थाना ने घटनास्थल पर पहंुची मृतक की मामी सूर्यमणी से पूछताछ की. उसने बताया कि शुक्रवार को रामलाल घर से बोल कर निकला था कि पिता के पास जा रहा है. पिता व अन्य भाई घोघा के ईंट भट्ठा में मजदूरी करते हैं. सनोखर थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि मृतक के मंुह से झांग निकल रहा था. शव देखने पर प्रतीक होता है कि किसी ने जहर खिला कर हत्या की है या मृतक स्वयं जहर खाया होगा. मारपीट में घायलकहलगांव. शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत रामजानीपुर गांव में घरेलू विवाद में हुई मारपीट में कंुदन यादव (15) घायल हो गया. घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में कराया गया. मोटरसाइकिल सवार ने पांच वर्षीया बच्ची को कुचलाकहलगांव. शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत मयुरापुर गांव हरिजन टोला में मोटरसाइकिल सवार ने सुरेंद्र दास की पुत्री आशा कुमारी (5) को कुचल दिया. परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में उपचार कराया.

Next Article

Exit mobile version