संकुल स्तरीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता

नारायणपुर. शनिवार को स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर में संकुल स्तरीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता हुई.प्रतियोगिता में संकुल के सभी विद्यालय जिसमें गोदावरी देवी, शशि मंदिर, नवगछिया सरस्वती शिशु मंदिर, झंडापुर के प्रतिभागी भैया-बहनों ने प्रदर्शन किया. कबड्डी शिशु वर्ग में नवगछिया विजेता रहा तथा झंडापुर उप विजेता रहा. खो-खो शिशु वर्ग (भैया) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 11:04 PM

नारायणपुर. शनिवार को स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर में संकुल स्तरीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता हुई.प्रतियोगिता में संकुल के सभी विद्यालय जिसमें गोदावरी देवी, शशि मंदिर, नवगछिया सरस्वती शिशु मंदिर, झंडापुर के प्रतिभागी भैया-बहनों ने प्रदर्शन किया. कबड्डी शिशु वर्ग में नवगछिया विजेता रहा तथा झंडापुर उप विजेता रहा. खो-खो शिशु वर्ग (भैया) में बलाहा नारायणपुर विजेता तथा नवगछिया उप विजेता रहा. खो-खो शिशु वर्ग (बहन)में भी बलाहा नारायणपुर विजेता तथा नवगछिया उप विजेता रहा. भैया में अंकित, विशाल, प्रकाश एवं शुभम आदि का प्रदर्शन राहनीय रहा तथा बहन में वर्षा, पल्लवी व कृति का प्रदर्शन सराहनीय रहा. मौके पर समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही. शिशु को सिया राम यादव व महादेव ने संबोधित किया. दिनेश यादव, समिति सदस्य परमानंद सिंह, सच्चिदानंद शर्मा, विजय सिंह, महेंद्र सिंह उपस्थित रहे. आचार्य श्रीराम सागर सहनी व पंकज कुमार, खो-खो के निर्णायक रहे तथा सुशील कबड्डी के निर्णायक रहे. अन्य आचार्य चक्रधर, अभिनंदन, राजेंद्र, प्रीति चौरसिया का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version