शिविर में कन्या विवाह योजना का चेक वितरित
गोपालपुर. प्रखंड मुख्यालय इस्माइलपुर में शिविर लगा कर कन्या विवाह योजना के चेक का वितरण किया गया. बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 40 एससी व 240 सामान्य नवविाहिताओं को पंचायत प्रतिनिधि की मौजूदगी में चेक दिया गया. मौके पर प्रमुख विद्यापति मंडल, मुखिया मनोहर मंडल, निभा कुमारी, फागुनी देवी, राजेश कुमार यादव सहित […]
गोपालपुर. प्रखंड मुख्यालय इस्माइलपुर में शिविर लगा कर कन्या विवाह योजना के चेक का वितरण किया गया. बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 40 एससी व 240 सामान्य नवविाहिताओं को पंचायत प्रतिनिधि की मौजूदगी में चेक दिया गया. मौके पर प्रमुख विद्यापति मंडल, मुखिया मनोहर मंडल, निभा कुमारी, फागुनी देवी, राजेश कुमार यादव सहित सभी पंचायत सचिव एवं विकास मित्र उपस्थित थे. बीडीओ गुरुदेव प्रसाद ने बताया कि फसल क्षतिपूर्ति के कुल 1257 आवेदनों में से शुक्रवार तक 276 किसानों के बीच 24, 68, 495 रुपये का वितरण किया गया.