संवाददाता, भागलपुररेलवे मालगोदाम स्थित निजी बस पड़ाव में दुकान टूटने के बाद से सभी दुकानदारों ने शुक्रवार की पूरी रात टूटी दुकानों में ही सो कर बिताया. वे इस उम्मीद में हैं कि फिर से दुकान लगा सकेंगे. दीपक मंडल, लक्ष्मण राय, विनोद साह आदि ने बताया कि रेलवे अधिकारियों की ओर से दो-तीन दिन पहले नोटिस दिया गया था. दुकान हटाने का समय तक नहीं दिया गया है और बुलडोजर चला दिया गया. उन्होंने बताया कि अब कहीं नये जगहों पर धंधा स्थापित करना नामुमकिन सा है. इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार ने बताया कि अब आगे दुकान नहीं लगने दिया जायेगा. निजी बस पड़ाव पर आरपीएफ की नजर रहेगी. मालूम हो कि शुक्रवार को रेलवे के आइओडब्ल्यू ने आरपीएफ और जीआरपी की मदद से अतिक्रमण हटाया.
ध्वस्त दुकानों में ही सोये दुकानदार
संवाददाता, भागलपुररेलवे मालगोदाम स्थित निजी बस पड़ाव में दुकान टूटने के बाद से सभी दुकानदारों ने शुक्रवार की पूरी रात टूटी दुकानों में ही सो कर बिताया. वे इस उम्मीद में हैं कि फिर से दुकान लगा सकेंगे. दीपक मंडल, लक्ष्मण राय, विनोद साह आदि ने बताया कि रेलवे अधिकारियों की ओर से दो-तीन दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement