मंडल कारा से छापेमारी, मोबाइल बरामद

फोटो है 4 में कैप्सन : जेल का दृश्य डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से की छापेमारी चार चार्जर, तीन मोबाइल दो सिम कार्ड बरामद नक्सलियों के सरगना रह चुके सुभाष यादव के वार्ड से बरामद हुआ मोबाइलप्रतिनिधि, खगडि़यामंडल कारा में डीएम राजीव रोशन तथा एसपी धूरत सयाली सबला राम के नेतृत्व में शनिवार को छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 11:04 PM

फोटो है 4 में कैप्सन : जेल का दृश्य डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से की छापेमारी चार चार्जर, तीन मोबाइल दो सिम कार्ड बरामद नक्सलियों के सरगना रह चुके सुभाष यादव के वार्ड से बरामद हुआ मोबाइलप्रतिनिधि, खगडि़यामंडल कारा में डीएम राजीव रोशन तथा एसपी धूरत सयाली सबला राम के नेतृत्व में शनिवार को छापेमारी अभियान चला गया. छापेमारी अभियान में चार चार्जर, तीन मोबाइल तथा दो सिम कार्ड बरामद किया गया. सुबह डीएम व एसपी का काफिला जैसे ही मंडल कारा के पास पहुंचा जेल के अंदर और बाहर खलबली मच गयी. हालांकि बगैर समय गंवाये हुए डीएम व एसपी सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ जेल के अंदर प्रवेश कर गये तथा छापेमारी करना शुरू कर दिया. इस दौरान अंदर से तीन मोबाइल, चार चार्जर और दो सिम कार्ड बरामद किया. जेल के अंदर के कैमरे हैं बंदनक्सली के सरगना रह चुके सुभाष यादव उर्फ लंबु के वार्ड से ही मोबाइल बरामद हुआ है. डीएम ने बताया कि इस मामले में सर्वप्रथम तो चित्रगुप्त नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. इसके बाद कारा महानिरीक्षक को भी यहां के स्थिति से अवगत कराया जायेगा. डीएम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे भी जेल के अंदर बंद पड़े हुए हैं. इससे यह शिनाख्त नहीं हो पा रहा है कि आखिर जेल के अंदर मोबाइल पहुंचाने का काम कौन कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version