851 किसानों को मिला लाभ
फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरअंतवर्ती फसल योजना के तहत शनिवार को दूसरे दिन जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित उद्यान विभाग कार्यालय में 851 किसानों ने लाभ लिया. इस दौरान ओल, अदरक एवं हल्दी बीज सब्सिडी के तहत किसानों ने क्रय किया. जिला उद्यान पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि 14 एवं 15 मई को […]
फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरअंतवर्ती फसल योजना के तहत शनिवार को दूसरे दिन जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित उद्यान विभाग कार्यालय में 851 किसानों ने लाभ लिया. इस दौरान ओल, अदरक एवं हल्दी बीज सब्सिडी के तहत किसानों ने क्रय किया. जिला उद्यान पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि 14 एवं 15 मई को इसी योजना के तहत किसानों के लिए बीज उपलब्ध किया जायेगा.