पंकज बने पीरपैंती इंस्पेक्टर
भागलपुर : कहलगांव थानेदार सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार को पीरपैंती अंचल का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है. पीरपैंती इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह का स्थानांतरण बांका हो गया है. इस कारण पीरपैंती सर्किल इंस्पेक्टर का पद खाली हो गया था. हालांकि पंकज कुमार के तबादले के बाद कहलगांव थानेदार सह इंस्पेक्टर का पद खाली हो गया है. […]
भागलपुर : कहलगांव थानेदार सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार को पीरपैंती अंचल का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है. पीरपैंती इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह का स्थानांतरण बांका हो गया है. इस कारण पीरपैंती सर्किल इंस्पेक्टर का पद खाली हो गया था. हालांकि पंकज कुमार के तबादले के बाद कहलगांव थानेदार सह इंस्पेक्टर का पद खाली हो गया है. फिलहाल थानेदार पद पर किसी की पोस्टिंग नहीं हुई है.