छह माह से जिला में नहीं है प्रेगनेंसी टेस्ट किट
वरीय संवाददाता भागलपुर : जिला के सरकारी अस्पतालों में पिछले छह माह से प्रेगनेंसी टेस्ट (गर्भ धारण जांच) किट नहीं है. इस वजह से दूर-दराज क्षेत्र की महिलाओं की जांच सही समय पर नहीं हो पा रही है. स्थिति यह है कि आशा कार्यकर्ताओं के पास भी किट नहीं है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में एक […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : जिला के सरकारी अस्पतालों में पिछले छह माह से प्रेगनेंसी टेस्ट (गर्भ धारण जांच) किट नहीं है. इस वजह से दूर-दराज क्षेत्र की महिलाओं की जांच सही समय पर नहीं हो पा रही है. स्थिति यह है कि आशा कार्यकर्ताओं के पास भी किट नहीं है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार की आबादी पर एक आशा का चयन किया गया है, और उनका यही काम है कि गर्भधारण करने के तुरंत बाद महिला की जांच हो. आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले हमलोगों को किट दिया जाता था पर पिछले छह माह से नहीं दिया गया है. जो किट खरीद कर देते हैं उनकी जांच कर देते हैं. इधर अपर चिकित्सा मुख्य पदाधिकारी डॉ रामचंद्र प्रसाद का क हना है कि पहले राज्य स्वास्थ्य समिति से किट भेजा जाता था. लेकिन छह माह से किट की आपूर्ति नहीं की गयी है. इस वजह से अभी आशा कार्यकर्ताओं को जांच किट नहीं मिल रही है.