रिजल्ट आने तक करें समय का सदुपयोग

-गुरुकुल के घूरनपीर बाबा चौक स्थित शाखा में 10वीं उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन शुरूफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरअक्सर 10वीं कक्षा की परीक्षा के बाद छात्र अपना समय बरबाद कर देते हैं. लेकिन छात्र इसका उपयोग करते हुए आगे की राह आसान बना सकते हैं. छात्रों को शैक्षणिक जागरूकता प्राप्त करनी चाहिए और पटना, दिल्ली और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 12:05 AM

-गुरुकुल के घूरनपीर बाबा चौक स्थित शाखा में 10वीं उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन शुरूफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरअक्सर 10वीं कक्षा की परीक्षा के बाद छात्र अपना समय बरबाद कर देते हैं. लेकिन छात्र इसका उपयोग करते हुए आगे की राह आसान बना सकते हैं. छात्रों को शैक्षणिक जागरूकता प्राप्त करनी चाहिए और पटना, दिल्ली और कोटा जानेवाले छात्रों में सफलता प्राप्त करनेवाले छात्रों का प्रतिशत देखना चाहिए. हम यकीन दिलाते हैं कि बच्चे यहां रह कर पढ़ाई करे, 100 में 90 बच्चों के सफलता कदम चूमेगी. यह बातें गुरुकुल के घुरनपीर बाबा चौक स्थित नयी शाखा में आयोजित प्रेसवार्ता में गुरुकुल के निदेशक इं राजीव नयन व मनीष कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए छात्रों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है. वे अपने अभिभावक के पास रहें और भागलपुर में ही तैयारी करें. नयी शाखा खासकर उन छात्रों के लिए है, जो किसी भी स्कूल या संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं और फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित या बायोलॉजी या फिर सभी विषय पढ़ना चाहते हैं. क्लास समाप्त होने के बाद बच्चों के स्वाध्याय के लिए भी व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर गणित के शिक्षक अभिषेक कुमार व केमिस्ट्री के शिक्षक डॉ एएन सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version