आइटीआइ परीक्षार्थियों की स्टेशन पर रही भीड़
संवाददाता, भागलपुर रविवार को आइटीआइ की परीक्षा है. इसको लेकर शनिवार को ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रही. ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म भी परीक्षार्थियों से खचाखच भरा रहा. यात्रियों की सुरक्षा में आरपीएफ और जीआरपी ने जवानों लगाये थे. यात्रियों को जगा-जगा कर उन्हें सतर्क रहने कहा जा रहा था. इसको लेकर एनाउंसमेंट भी किया […]
संवाददाता, भागलपुर रविवार को आइटीआइ की परीक्षा है. इसको लेकर शनिवार को ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रही. ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म भी परीक्षार्थियों से खचाखच भरा रहा. यात्रियों की सुरक्षा में आरपीएफ और जीआरपी ने जवानों लगाये थे. यात्रियों को जगा-जगा कर उन्हें सतर्क रहने कहा जा रहा था. इसको लेकर एनाउंसमेंट भी किया गया.