हजारों छात्र उतरे भागलपुर, प्लेटफॉर्म के नल पर टूटी भीड़
-प्लेटफॉर्म पर रत्ती भर भी नहीं बची थी जगह, छात्रों को सोने के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद-आज 6000 छात्र शहर के केंद्रों पर देंगे आइटीआइ की प्रवेश परीक्षाफोटो : आशुतोषवरीय संवाददाता, भागलपुरआइटीआइ की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए भागलपुर आये छात्र-छात्राओं से शनिवार रात स्टेशन का प्लेटफॉर्म भर गया था. कई छात्रों का […]
-प्लेटफॉर्म पर रत्ती भर भी नहीं बची थी जगह, छात्रों को सोने के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद-आज 6000 छात्र शहर के केंद्रों पर देंगे आइटीआइ की प्रवेश परीक्षाफोटो : आशुतोषवरीय संवाददाता, भागलपुरआइटीआइ की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए भागलपुर आये छात्र-छात्राओं से शनिवार रात स्टेशन का प्लेटफॉर्म भर गया था. कई छात्रों का कहना था कि वे गया जिले से आये हैं. छात्रों को सोने, बैठने और यहां तक कि पानी के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ी. नल पर छात्रों की भीड़ उमड़ गयी. कई छात्र पानी के लिए बोतल लेकर प्लेटफॉर्म से बाहर आ गये, तो कई ने दुकानों से बोतलबंद पानी खरीदा. प्लेटफॉर्म पर कहीं भी जगह नहीं बची थी. बेतरतीब तरीके से छात्र सोये हुए थे. जिन्हें जगह नहीं मिली, वे बाहर निकल कर इधर-उधर टहल रहे थे. प्लेटफॉर्म यात्रियों को सतर्क करने के लिए लगातार उद्घोषणा की जा रही थी. दूसरी ओर प्लेटफॉर्म पर पुलिस की गश्त तेज कर दी गयी थी. जीआरपी थाने से मिली जानकारी के अनुसार हेडक्वार्टर से निर्देश है कि शनिवार और रविवार को स्टेशन पर छात्र यात्रियों का दबाव अधिक होगा. लिहाजा सुरक्षा पर पैनी नजर रहनी चाहिए. रविवार को शहर के केंद्रों पर आइटीआइ की प्रवेश परीक्षा होगी. इसमें 6000 परीक्षार्थी भाग लेंगे.