अब पार्ट थ्री का रिजल्ट आयेगा देर से

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बीते दिनों कई हंगामे हुए और तीन विषयों की दोबारा परीक्षा ली गयी. इसका प्रभाव रिजल्ट प्रकाशन पर पड़ेगा. छात्रों के लिये समस्याएं खड़ी होंगी. इस बात का अनुमान अभी से लगा जा रहा है कि पार्ट थ्री का रिजल्ट विलंब से प्रकाशित होगा. खासकर उन विषयों का, जिसकी दोबारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:49 AM
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बीते दिनों कई हंगामे हुए और तीन विषयों की दोबारा परीक्षा ली गयी. इसका प्रभाव रिजल्ट प्रकाशन पर पड़ेगा. छात्रों के लिये समस्याएं खड़ी होंगी. इस बात का अनुमान अभी से लगा जा रहा है कि पार्ट थ्री का रिजल्ट विलंब से प्रकाशित होगा. खासकर उन विषयों का, जिसकी दोबारा परीक्षा शनिवार को ली गयी.

गणित व फाइनांस की दोबारा परीक्षा होने के कारण दोबारा जितने छात्र परीक्षा में बैठे, उनकी उतनी अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना होगा. लिहाजा इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इसके रिजल्ट प्रकाशन में भी कमोबेश एक सप्ताह विलंब हो जायेगा. मनोविज्ञान के सोशल इशू पेपर के प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पाने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी.

इसकी परीक्षा भी शनिवार को आयोजित की गयी. जाहिर सी बात है कि परीक्षा समय पर हुई होती, तो मूल्यांकन भी निर्धारित समय पर हो पाता और विवि समय पर रिजल्ट प्रकाशित कर पाता. यही नहीं, बीसीए पांचवें सेमेस्टर के पेपर 503 का रिजल्ट असमंजस में फंसा हुआ है. पीजी हिंदी तीसरे सेमेस्टर के 47 छात्रों का रिजल्ट अटका हुआ है. इन तमाम मामलों में कॉलेज में पढ़ाई नहीं होने, परीक्षा विभाग के गंभीर नहीं होने और प्रेस के कामकाज भी सवालों के घेरे में रहे.

Next Article

Exit mobile version