मौलानाचक में तमंचा लहराया, की फायरिंग घर में घुस कर लूटपाट

भागलपुर: मोजाहिदपुर इलाके में बिल्ला बॉस और उसके गुर्गो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार तीसरे दिन बिल्ला और उसके साथियों ने मौलानाचक, बड़ी महल के पास शनिवार को सरेआम तमंचा लहराया और हवा में फायरिंग की. इससे इलाके में दहशत फैल गयी. मुहल्ले की बीबी आशफा के घर में घुस कर बदमाशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:50 AM
भागलपुर: मोजाहिदपुर इलाके में बिल्ला बॉस और उसके गुर्गो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार तीसरे दिन बिल्ला और उसके साथियों ने मौलानाचक, बड़ी महल के पास शनिवार को सरेआम तमंचा लहराया और हवा में फायरिंग की. इससे इलाके में दहशत फैल गयी. मुहल्ले की बीबी आशफा के घर में घुस कर बदमाशों ने लूटपाट की. बिल्ला और उसके गुर्गो ने घर की महिलाओं से मारपीट की और उनकी आबरू लूटने का भी प्रयास किया. घटना को लेकर पीड़िता बीबी आशफा ने एसएसपी को पत्र लिख जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी है.
टिंकू मियां के साथ करता है काम
बिल्ला उर्फ शहजादा शातिर अपराधी टिंकू मियां के साथ काम करता है. दक्षिण शहर में टिंकू मियां और उसके गैंग का आतंक है. बिल्ला के साथ 25 युवकों की टोली है, जो मुहल्ले में घूम-घूम कर फायरिंग करती है और दहशत फैलाती है. नाथनगर में हुई गाजी बाबा की हत्या में बिल्ला भी संलिप्त था.
बिल्ला की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. पिछले दो दिन में बिल्ला के तीन साथी हथियार के साथ पकड़े गये. फिर भी बिल्ला का दुस्साहस कम नहीं हुआ. मोजाहिदपुर पुलिस ने शुक्रवार को बिल्ला के घर छापेमारी की थी तो उसके घर के दरवाजे पर लैस लगा था. पुलिस ने बताया कि उस लैस के जरिये बिल्ला घर आने-जाने वाले हर किसी की गतिविधि पर नजर रखता है. पुलिस के घर घुसने से पहले ही वह पीछे के दरवाजे से भाग निकलता है. इस कारण वह अब तक पुलिस के हाथ से बचता जा रहा है.
मांगी दो लाख की रंगदारी
पीड़ित महिला का कहना है कि शनिवार को सुबह में करीब 10 बजे मो बिट्टू, मो इमरान, मो बबन, बिल्ला उर्फ शहजादा, मो छोटू, मो बचवा, मो टीपू, मो आफताब आदि हथियार लेकर घर में घुस गये और दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रुपये नहीं मिलने पर उक्त लोगों ने घर में लूटपाट की. अटैची में रखी सोने की अंगूठी, पांच हजार कैश आदि जबरन ले लिया. उक्त लोगों ने महिलाओं के साथ र्दुव्‍यवहार किया और उनके कपड़े फाड़ डाले. विरोध करने पर बीबी आशफा को बेरहमी से पीटा. उनके सारे गहने ले लिये और फायरिंग करते हुए भाग निकले. जाते समय उन लोगों ने धमकी दी कि जब तक दो लाख नहीं मिलेगा, तब तक घर में घुस कर लूटपाट करते रहेंगे. जाते-जाते बदमाशों ने धमकी दी कि पुलिस को सूचना दी तो पूरे घर को बम से उड़ा देंगे.

Next Article

Exit mobile version