आंधी के साथ हुई बारिश से जगह-जगह गिरे पेड़, लाखों का नुकसान

आंधी-बारिश से 170 हेक्टेयर में लीची व आम की फसल को नुकसान फोटो नंबर:संवाददाता,भागलपुररविवार को अहले सुबह हुई आंधी के साथ बारिश से जिले के विभिन्न स्थानों पर जहां कई पुराने पेड़ गिर गये वहीं आम व लीची की फसल को नुकसान पहुंचा. कृषि विभाग के अनुसार 170 हेक्टेयर में लगी लीची और आम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 9:04 PM

आंधी-बारिश से 170 हेक्टेयर में लीची व आम की फसल को नुकसान फोटो नंबर:संवाददाता,भागलपुररविवार को अहले सुबह हुई आंधी के साथ बारिश से जिले के विभिन्न स्थानों पर जहां कई पुराने पेड़ गिर गये वहीं आम व लीची की फसल को नुकसान पहुंचा. कृषि विभाग के अनुसार 170 हेक्टेयर में लगी लीची और आम की फसल को आंधी और बारिश से भारी क्षति पहुंची है.कहीं गिरी दीवार तो कहीं बड़े-बड़े उखड़े पेड़शहरी क्षेत्र के कचहरी परिसर सेल टैक्स ऑफिस के सामने मकचंदन का विशाल पेड़ गिर गया, जिससे एसडीओ कार्यालय की चहारदीवारी टूट गयी. वृक्ष की जद में आयी एक पान की गुमटी भी टूट गयी. साथ ही इस ओर का रास्ता बंद हो गया. वन विभाग की ओर से तुरंत पेड़ को काट कर हटाने के लिए कर्मचारी लगा दिया गया था. बरहपुरा में पुरानी दीवारें ढह गयी, हालांकि इससे किसी को कोई खास क्षति नहीं पहुंची. शहर के अधिकांश क्षेत्र में लगे गुलमोहर के पेड़ के डाल सड़क पर बिखरे रहे. कहीं असर तो कहीं बेअसरकृषि विभाग की मानें तो सुलतानगंज, नारायणपुर, शाहकुंड आदि क्षेत्रों में बारिश व हवा का कोई असर नहीं है. यहां पर ही अधिकांश आम के बाग लगे हैं. वहीं इस्माइलपुर, कहलगांव, नवगछिया, रंगरा, सन्हौला, सबौर, नाथनगर और भागलपुर शहरी क्षेत्रों में आंधी के साथ बारिश हुई. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश आम और लीची के फसल के लिए वरदान साबित होगा, लेकिन आंधी के साथ हुई बारिश से पुराने पेड़ों को जरूर क्षति पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version