आप कार्यकर्ताओं की बैठक
पीरपैंती. प्रखंड के प्रगति मैदान में रविवार को आप कार्यकर्ताओं की एक बैठक चंदन कुमार के नेतृत्व में हुआ. अध्यक्षता सुमन सिंह ने की. मौके पर चंदन कुमार, श्रीकांत यादव आदि ने संगठन के विस्तार करने पर तथा मजबूत करने का निर्णय लिया. इस अवसर पर मो जमाल अंसारी, मंगल कुमार, विजय कृष्ण शुक्ला, राजकुमार […]
पीरपैंती. प्रखंड के प्रगति मैदान में रविवार को आप कार्यकर्ताओं की एक बैठक चंदन कुमार के नेतृत्व में हुआ. अध्यक्षता सुमन सिंह ने की. मौके पर चंदन कुमार, श्रीकांत यादव आदि ने संगठन के विस्तार करने पर तथा मजबूत करने का निर्णय लिया. इस अवसर पर मो जमाल अंसारी, मंगल कुमार, विजय कृष्ण शुक्ला, राजकुमार राणा, मो साबीर अंसारी, गोपाल पासवान, मो आमीर, मो फिरोज, छोटू खां, मो जुबैर, विक्रम कुमार, मो कलाम अंसारी, मो रियाज आदि मौजूद थे. भाजपा की कार्यशाला 12 कोपीरपैंती. प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं का विधान सभा स्तरीय कार्यशाला 12 मई को स्थानीय शेरमारी बाजार स्थित प्रियदर्शिनी विवाह भवन के सभागार में आयोजित किया गया है. उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के वरीय कार्यकर्ता शिव बालक तिवारी ने कहा कि प्रखंड में सदस्यता अभियान सम्पन्न हो गया है. कार्यशाला में प्रदेश एवं जिला के पार्टी के पदाधिकारी सहित स्थानीय मंडल कमिटी के सभी पदाधिकारी, पंचायत अध्यक्ष, बूथ कमिटी के सदस्य व विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्य विधायक अमन कुमार के नेतृत्व में जुटेंगे.