12 केंद्रों पर 5644 परीक्षार्थी हुए शामिलसंवाददाता,भागलपुर. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) की आइटीआइ परीक्षा में रविवार को मारवाड़ी पाठशाला से चोरी करते एक परीक्षार्थी को वीक्षक ने पकड़ लिया. परीक्षार्थी का नाम राजू अहमद है और वह गया का रहने वाला है. केंद्राधीक्षक डॉ राधे श्याम राय ने बताया कि परीक्षा के 45 मिनट बाद राजू पास से एक पन्ना निकाल कर उत्तर देने का प्रयास कर रहा था, तभी वीक्षक ने पकड़ लिया. कोतवाली थाना में परीक्षार्थी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा पुलिस को सौंप दिया गया. आइटीआइ परीक्षा जिले के 12 केंद्रों पर आयोजित की गयी. परीक्षा सुबह 11 से 1.15 बजे तक चली. परीक्षा में 5644 उपस्थित व 414 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. परीक्षा के प्रभारी ने बताया कि एक केंद्र छोड़ बाकी सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. एसएम कॉलेज, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, टीएनबी कॉलेज, महादेव सिंह महाविद्यालय, बीएन कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज, बीएन कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व मुसलिम डिग्री कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस के जवान की तैनाती की गयी थी. परीक्षार्थी सुनील कुमार व अनिल कुमार ने बताया कि भौतिकी व गणित से पूछे गये सवाल थोड़ा भारी था. समय नहीं रहने के कारण कई प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाये.
आइटीआइ परीक्षा में चोरी करते पकड़या, प्राथमिकी दर्ज
12 केंद्रों पर 5644 परीक्षार्थी हुए शामिलसंवाददाता,भागलपुर. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) की आइटीआइ परीक्षा में रविवार को मारवाड़ी पाठशाला से चोरी करते एक परीक्षार्थी को वीक्षक ने पकड़ लिया. परीक्षार्थी का नाम राजू अहमद है और वह गया का रहने वाला है. केंद्राधीक्षक डॉ राधे श्याम राय ने बताया कि परीक्षा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement