नक्सली के आरोप में महिला गिरफ्तार

-गिरफ्तार नक्सली मंजू देवी 13 अक्तूबर, 2009 को संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय को उड़ाने में संलिप्त थीप्रतिनिधि, बेलहर (बांका)बांका एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय व सीआरपीएफ सहायक समादेष्टा गंभीर सिंह के नेतृत्व में बेलहर-झाझा सीमावर्ती क्षेत्र में छापामारी एवं एरिया डोमिनेशन में एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. महिला नक्सली को झाझा थाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 12:04 AM

-गिरफ्तार नक्सली मंजू देवी 13 अक्तूबर, 2009 को संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय को उड़ाने में संलिप्त थीप्रतिनिधि, बेलहर (बांका)बांका एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय व सीआरपीएफ सहायक समादेष्टा गंभीर सिंह के नेतृत्व में बेलहर-झाझा सीमावर्ती क्षेत्र में छापामारी एवं एरिया डोमिनेशन में एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. महिला नक्सली को झाझा थाना के चौकीजोर से गिरफ्तार किया गया. एएसपी अभियान श्री पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मंजू देवी 13 अक्तूबर, 2009 को संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय को उड़ाने में संलिप्त थी. इसकी शादी लक्ष्मीपुर थाना के कमलु गांव के मुनेश्वर मरांडी के साथ हुई थी, लेकिन कुछ वर्षों से यह उसे छोड़ कर अपनी नानी के घर चौकीजोर में रहती थी. अब मंजु फुलहरा गांव के राम उदय सिंह के साथ रहती है. मंजु देवी की गिरफ्तारी के बाद उसे संग्रामपुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया, जहां वह अपना नाम सुनीता देवी बता रही थी. उसका कहना था कि उसे जबरदस्ती इस मामले में घसीटा जा रहा है. वह कभी नक्सली गतिविधियों में शामिल नहीं रही है. संग्रामपुर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने भी कहा कि थाना कांड संख्या 76/09 के तहत गिरफ्तार किसी भी नक्सली द्वारा मंजु देवी या सुनीता देवी का नाम नहीं बताया गया है. इसकी जांच-पड़ताल के लिए गिरफ्तार मंजु देवी को मुंगेर एसपी के पास भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version