शांति निकेतन में मंजूषा के कलाकार व गुरु सम्मानित

-भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था दीक्षांत समारोहवरीय संवाददाता, भागलपुरमंजूषा कला के भागलपुर के चार कलाकार व उनके गुरु को सृजनी शांति निकेतन में सम्मानित किया गया. कलाकारों को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के इस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर की ओर से सृजनी शांति निकेतन में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रमाणपत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 8:05 PM

-भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था दीक्षांत समारोहवरीय संवाददाता, भागलपुरमंजूषा कला के भागलपुर के चार कलाकार व उनके गुरु को सृजनी शांति निकेतन में सम्मानित किया गया. कलाकारों को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के इस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर की ओर से सृजनी शांति निकेतन में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. सम्मान पानेवालों में देश के विभिन्न हिस्सों के अलग-अलग कला के कलाकारों के साथ भागलपुर के मंजूषा कला गुरु मनोज पंडित, उनके शिष्य सुमना, प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी व पवन कुमार सागर शामिल थे. उन्होंने समारोह में मंजूषा कला का प्रदर्शन किया. समारोह में मंजूषा कला के अलावा भमरु नृत्य, हजोंग नृत्य, लोक गाथा, लुजूरी नृत्य, दशायण नृत्य, केनदरा बदन, घुड़की नाच, मंजुश्री नृत्य, घम्पू नृत्य, आदिवासी बाउल, भाहा, घोड़ा नाच आदि के कलाकार व गुरु शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version