जमीन विवाद में सिल्क व्यवसायी को बंधक बनाने का आरोप

तसवीर : सुरेंद्र- पप्पू खान के भाई जावेद खान लगाया आरोप- सिल्क व्यवसायी की पत्नी पहंुची एसएसपी के पास- महिला ने 35 लाख रुपये रंगदारी मांगने का भी लगाया आरोपसंवाददाता, भागलपुर भीखनपुर तीन नंबर गुमटी निवासी रोजी खातून ने पप्पू खान के भाई जावेद खान पर रंगदारी मांगने और अपने पति मो हाफिज को बंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:04 PM

तसवीर : सुरेंद्र- पप्पू खान के भाई जावेद खान लगाया आरोप- सिल्क व्यवसायी की पत्नी पहंुची एसएसपी के पास- महिला ने 35 लाख रुपये रंगदारी मांगने का भी लगाया आरोपसंवाददाता, भागलपुर भीखनपुर तीन नंबर गुमटी निवासी रोजी खातून ने पप्पू खान के भाई जावेद खान पर रंगदारी मांगने और अपने पति मो हाफिज को बंधक बना कर रखने का आरोप लगाया है. इस बात की शिकायत लेकर महिला सोमवार को एसएसपी के पास पहुंची. एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई के लिए महिला को तातारपुर थाना भेज दिया. तातारपुर पुलिस की जांच में मामला जमीन विवाद का निकला. महिला का कहना है कि उसके पति सिल्क कारोबारी हैं. जावेद खान ने उनके पति को बंधक बना कर उर्दू बाजार में रखा है और 35 लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगी है. जबकि पुलिस की जांच में पता चला कि मो हाफिज ने अपने मामा की जमीन का केवाला जावेद और उसके पार्टनर प्रदीप से किया है. हाफिज ने मामा को नावल्द बता जमीन का केवाला किया था, लेकिन यह जमीन विवादित निकल गयी. इस कारण दोनों पार्टनर पैसे वापस करने का दवाब हाफिज पर बनाने लगे. इसी को लेकर हाफिज और जावेद में विवाद है. पुलिस ने बताया कि हाफिज बिल्कुल ठीक-ठाक है और उसे किसी ने बंधक नहीं बनाया है.

Next Article

Exit mobile version