तेज आंधी से आम के पेड़ उखड़े, नुकसान

प्रतिनिधि,पीरपैंती प्रखंड में लगातार दो दिनों से आ रही तेज आंधी से आम की फसल का काफी नुकसान हुआ है. सोमवार की सुबह आयी आंधी में कई बगीचे में आम के पेड़ जड़ से उखड़ गये. बगीचा में आम बिखरा पड़ा है. इसका खरीदार नहीं होने व्यापारी उठवाने का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि,पीरपैंती प्रखंड में लगातार दो दिनों से आ रही तेज आंधी से आम की फसल का काफी नुकसान हुआ है. सोमवार की सुबह आयी आंधी में कई बगीचे में आम के पेड़ जड़ से उखड़ गये. बगीचा में आम बिखरा पड़ा है. इसका खरीदार नहीं होने व्यापारी उठवाने का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं. गोकुल मथुरा के किसान लाल बहादुर ठाकुर, निर्भय ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, अखिलेश कंुवर, गोविंद हरिजन, रामबिहारी कंुवर के बगीचा का आम का पेड़ आंधी में गिर गया है. आम व्यवसायी निर्भय ठाकुर, तजमुल, शेख फारूख, विनय यादव, बुलबुल सिंह आदि ने बताया कि उन लोगों ने आम के बगीचा मालिकों को अग्रिम भुगतान कर दिया है. कुछ ही दिनों में बंबइया आम की बिक्री शुरू होनी थी, लेकिन समय पूर्व फल गिर जाने से उनकी पंूजी ही डूबने वाली है. बगीचा मालिकों ने कहा कि वर्षों तक पेड़ों की सेवा कर फल की आस की थी, लेकिन आंधी ने सब कुछ चौपट कर दिया. वज्रपात से एक जख्मीपीरपैंती. प्रखंड के किसनीचक गांव में सोमवार को सवेरे वज्रपात की चपेट में आकर शिवदेनी महतो जख्मी हो गया. ठनका उसके छत पर गिरा था, जिससे उसके छत में छेद हो गया. घायल का गांव में ही इलाज कराया जा रहा है. घटना के समय वह करकट से बनी छत के नीचे कमरे में सो रहा था. घर वालों के अनुसार सवेरे तीन बजे तेज रोशनी के साथ जोरदार आवाज हुई थी.

Next Article

Exit mobile version