क्राइम मीटिंग में पीरपैंती थानेदार को फटकार

तसवीर : – रिपोर्टिंग से ढाई गुणा ज्यादा केस डिस्पोजल नहीं होने पर थानेदार को चेतावनी- केस निष्पादन में फिसड्डी थानेदार को लगी फटकारसंवाददाता, भागलपुर मंथली क्राइम मीटिंग में केस निष्पादन में फिसड्डी थानेदारों की एसएसपी विवेक कुमार ने जम कर क्लास ली. गत माह करीब 422 केस दर्ज हुए और इसके विरुद्ध करीब 424 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 11:04 PM

तसवीर : – रिपोर्टिंग से ढाई गुणा ज्यादा केस डिस्पोजल नहीं होने पर थानेदार को चेतावनी- केस निष्पादन में फिसड्डी थानेदार को लगी फटकारसंवाददाता, भागलपुर मंथली क्राइम मीटिंग में केस निष्पादन में फिसड्डी थानेदारों की एसएसपी विवेक कुमार ने जम कर क्लास ली. गत माह करीब 422 केस दर्ज हुए और इसके विरुद्ध करीब 424 केस का निष्पादन हुआ. जबकि एसएसपी ने रिपोर्टिंग से ढाई गुणा ज्यादा केस के निष्पादन का निर्देश हर थानेदारों को दिया है. डिस्पोजल केसों की कम संख्या देख एसएसपी ने नाराजगी जाहिर की और इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान एसएसपी ने पीरपैंती थानेदार को जम कर फटकार लगायी. एसआर केस में गत माह पीरपैंती थाने में एक केस का निष्पादन नहीं हुआ था. इस पर एसएसपी ने थानेदार को मीटिंग से बाहर जाने को कह डाला. एसएसपी के कड़े रुख से थानेदारों के पसीने छूटने लगे. बैठक के बाद पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस सभा में पुलिसकर्मियों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं रखी. पुलिस लाइन का सबर्मिबल खराब हो गया है. इस कारण पानी की दिक्कत हो रही है. नियमित रूप से बिजली नहीं रहती है. चहारदीवारी नहीं रहने के कारण पुलिस लाइन असुरक्षित हो गया है. एसएसपी ने सभी समस्याओं के जल्द निष्पादन का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version