धोरैया को सन्हौला ग्रिड से मिलेगी बिजली

– विधायक के प्रयास से मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्तिप्रतिनिधि, धोरैयाधोरैया वासियों के लिये एक अच्छी खबर है़ धोरैया पावर ग्रिड चालू होने तक उन्हें अब भागलपुर जिले के सन्हौला ग्रिड से विद्युत आपूर्ति की जायेगी़ एनटीपीसी से बिजली मिलने के कारण अब धोरैया वासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी़ इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 11:04 PM

– विधायक के प्रयास से मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्तिप्रतिनिधि, धोरैयाधोरैया वासियों के लिये एक अच्छी खबर है़ धोरैया पावर ग्रिड चालू होने तक उन्हें अब भागलपुर जिले के सन्हौला ग्रिड से विद्युत आपूर्ति की जायेगी़ एनटीपीसी से बिजली मिलने के कारण अब धोरैया वासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी़ इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक मनीष कुमार के प्रयास से बांका के कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है़ विधायक के हवाले से जानकारी देते हुये बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष गयास खां ने बताया कि अब धोरैया के लोग बिजली का बखूबी आनंद उठा सकेंगे़ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन के कनीय अभियंता कामदेव मोदक ने बताया कि उन्हें अभी तक आधिकारिक तौर पर पत्र नहीं मिला है़ मौखिक सूचना मिली है़ सप्ताह भर में सन्हौला ग्रिड से धोरैया को बिजली मिलना शुरू हो जायेगा़

Next Article

Exit mobile version