11 हजार केवी तार को हटाने की मांग
भागलपुर : पीरपैंती प्रखंड के खोशालपुर मल्लटोला व सिमाना चटैया के ग्रामीणों ने 11 हजार केवी तार हटाने की मांग की. इस तार के बार-बार टूटने से कई मवेशी चपेट में आ चुके हैं. लोगों के भी तार की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है. ग्रामीण वेदानंद यादव, हीरा कुमार, रामप्रसाद, उर्मिला देवी, […]
भागलपुर : पीरपैंती प्रखंड के खोशालपुर मल्लटोला व सिमाना चटैया के ग्रामीणों ने 11 हजार केवी तार हटाने की मांग की. इस तार के बार-बार टूटने से कई मवेशी चपेट में आ चुके हैं. लोगों के भी तार की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है. ग्रामीण वेदानंद यादव, हीरा कुमार, रामप्रसाद, उर्मिला देवी, कुंदन यादव, बिभा कुमारी, गोविंद यादव, सहोदहरी देवी ने कहा कि जर्जर तार से निरंतर हादसे हो रहे हैं. अब तक हादसे में पांच मवेशी मारे जा चुके हैं व करीब आठ आदमी बाल-बाल बच गये हैं. ग्रामीणों ने निजी बिजली कंपनी को भी मांग पत्र दिया है. इसमें मारे गये मवेशी के एवज में कंपनी से मुआवजा मांगा है.