खून की जरूरत बता डॉक्टर ने लेने से किया इनकार
संवाददाता,भागलपुर. मायागंज अस्पताल में भरती मोजाहिदपुर इस्ट की फरीदा को खून की जरूरत है. परिजनों ने जब खून देने की बात कही तो डॉक्टर ने लेने से इनकार कर दिया. मो उरूज इकबाल ने बताया उनकी बुआ को किडनी की समस्या है. चिकित्सक ने खून की जरूरत बताया. मंगलवार को सुबह उसकी 11वीं की परीक्षा […]
संवाददाता,भागलपुर. मायागंज अस्पताल में भरती मोजाहिदपुर इस्ट की फरीदा को खून की जरूरत है. परिजनों ने जब खून देने की बात कही तो डॉक्टर ने लेने से इनकार कर दिया. मो उरूज इकबाल ने बताया उनकी बुआ को किडनी की समस्या है. चिकित्सक ने खून की जरूरत बताया. मंगलवार को सुबह उसकी 11वीं की परीक्षा है. उस समय रक्त देना संभव नहीं होगा. बार-बार आग्रह करने पर भी खून नहीं लिया गया, जबकि खून लेने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. अस्पताल में दूसरे रोगी को खून की जरूरत पड़ी, तो शीघ्र उनके परिजनों से खून ले लिया गया.