एनएच-80 : नहीं शुरू हुई मरम्मत
भागलपुरः राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के इंजीनियर व ठेकेदार के बीच की गुत्थी में एनएच-80 (घोषपुर से मसाढ़ू) के बीच सड़क निर्माण कार्य फंसा है. बाढ़ का पानी उतरे दो-तीन दिन बीत चुके हैंऔर अबतक सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू नहीं हो सका है. सच्चई यह है कि बह चुकी सड़क के […]
भागलपुरः राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के इंजीनियर व ठेकेदार के बीच की गुत्थी में एनएच-80 (घोषपुर से मसाढ़ू) के बीच सड़क निर्माण कार्य फंसा है. बाढ़ का पानी उतरे दो-तीन दिन बीत चुके हैंऔर अबतक सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू नहीं हो सका है.
सच्चई यह है कि बह चुकी सड़क के स्थान पर थोड़ा-बहुत पानी बह रहा है, लेकिन विभाग ने पानी बहने का बहाना बना कर सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं कराया है. लोगों का कहना है कि अगर विभाग चाहे तो 48 घंटे में छाई, मिट्टी, मोरंग व पत्थर से कटे भाग को भर कर सड़क को आवागमन के लायक बनाया जा सकता है.
सड़क मरम्मत में हो रही देरी पर विभाग के कनीय अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि बाढ़ से पहले ठेकेदार ने सड़क निर्माण कराया था. उनका विभाग पर बकाया है. इसलिए काम शुरू नहीं हो सका है. इसको लेकर गुरुवार को बैठक बुलायी गयी है. इधर, सड़क की मरम्मत नहीं होने से भागलपुर-कहलगांव के बीच आवागमन पूरी तरह ठप है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता लालमोहन प्रजापति से बात करने की तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया जबकि अधीक्षण अभियंता रामाकांत प्रसाद ने भी अपने मोबाइल को ब्लैक लिस्ट मोड में डाल रखा था.