धीमी गति से हो रहा फसल क्षतिपूर्ति का वितरण
शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र में बेमौसम बारिश से हुई फसल क्षतिपूर्ति का वितरण धीमी गति से हो रहा है. सख्त निर्देश के बावजूद किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि खाते में नहीं मिल पायी है. दो दिन पूर्व शाहकंुड में वितरण में तेजी लाने के लिए प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी ने कैंप […]
शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र में बेमौसम बारिश से हुई फसल क्षतिपूर्ति का वितरण धीमी गति से हो रहा है. सख्त निर्देश के बावजूद किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि खाते में नहीं मिल पायी है. दो दिन पूर्व शाहकंुड में वितरण में तेजी लाने के लिए प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी ने कैंप किया गया था, लेकिन पदाधिकारियों की उदासीनता से वितरण के कार्य में तेजी नहीं आयी है. आवेदन के सत्यापन में नये-नये नियम लागू होने से किसान परेशान है. आवेदनों की छंटनी की जा रही है. फसल का आकलन मनमाने ढंग से होने व बिचौलिये सक्रिय होने से किसान परेशान हैं. बीडीओ विजय कुमार सौरव ने बताया कि 2289 किसानों को मुआवजा के लिए एक करोड़ 40 लाख की निकासी ट्रेजरी से की गयी. अन्य आवेदनों के लिए एक करोड़ की राशि की मांग की गयी है. पांच लाख का भुगतान आरटीजीएस के तहत किया गया है. तीन दिनों में किसानों को भुगतान कर दिया जायेगा.