फोटो – – हाल समाहरणालय स्थित कार्यालयों का वरीय संवाददाता, भागलपुर दोपहर 12:35 बजे भूकंप के झटके महसूस होते ही पूरा समाहरणालय खाली हो गया. सभी कर्मचारी भाग कर तत्काल कार्यालय के बाहर खुले स्थान पर पहुंच गये. जब सभी लोग बाहर खड़े थे, इसी बीच भूकंप का एक और झटका लगा और बाहर खड़ी गाडि़यां हिलने लगी. अचानक एक कर्मचारी की नजर बाहर खड़ी एक कार पर पड़ी और वह चिल्ला उठा, देखो कार आगे-पीछे हो रहा है. सूमो भी हिल रहा है. गाडि़यों के बुरी तरह से हिलने के कारण कर्मचारी और भी भयभीत हो गये. हालांकि इस दौरान समाहरणालय में कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं थे. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव भी कुछ मिनट पहले ही वहां से रवाना हुए थे. काफी देर तक धरती हिलने के कारण कर्मचारी अपने कार्यालय जाने में भी हिचक रहे थे. हर कोई भवन को निहार रहा था और कार्यालय के अंदर जाने से पूर्व भूकंप के कारण किसी भी प्रकार की क्षति के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त होना चाह रहे थे. थोड़ी देर बाद कर्मचारी अंदर जाकर बैठे ही थे और कामकाज शुरू ही किया था कि एक फिर धरती हिलने लगी और सभी कर्मचारी बाहर आ गये.
अरे… कार देखो, आगे-पीछे हो रहा है
फोटो – – हाल समाहरणालय स्थित कार्यालयों का वरीय संवाददाता, भागलपुर दोपहर 12:35 बजे भूकंप के झटके महसूस होते ही पूरा समाहरणालय खाली हो गया. सभी कर्मचारी भाग कर तत्काल कार्यालय के बाहर खुले स्थान पर पहुंच गये. जब सभी लोग बाहर खड़े थे, इसी बीच भूकंप का एक और झटका लगा और बाहर खड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement