अफसरकरें काम, हमें तो लगता है डर
तसवीर: मनोज – पुरानी बिल्डिंग में चल रहे सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय के बाहर आ गये कर्मी -कोर्ट परिसर में भी न्यायाधीश सहित स्टाफ आ गये बाहर वरीय संवाददाता, भागलपुर साढ़े 12 बजे के भूकंप के बाद मंगलवार को अलग-अलग विभागों में नजारा बदला-बदला था. सहकारिता विभाग के बाहर भी खड़े कर्मचारी व काम कराने आये […]
तसवीर: मनोज – पुरानी बिल्डिंग में चल रहे सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय के बाहर आ गये कर्मी -कोर्ट परिसर में भी न्यायाधीश सहित स्टाफ आ गये बाहर वरीय संवाददाता, भागलपुर साढ़े 12 बजे के भूकंप के बाद मंगलवार को अलग-अलग विभागों में नजारा बदला-बदला था. सहकारिता विभाग के बाहर भी खड़े कर्मचारी व काम कराने आये लोगों ने बताया कि अफसर बेशक भवन के अंदर बैठ काम निबटाये, उन्हें तो डर लगता है. उन्होंने कहा कि इतने पुराने भवन में पूर्व के भूकंप के समय कई दीवारों में दरारें आ गयी थी. उस समय भी कर्मचारियों में खौफ था. वहीं कोर्ट परिसर में भी भूकंप के दौरान न्यायाधीश सहित स्टाफ बाहर आ गया. परिसर में बैठे वकील-मुव्वकिल में भी भूकंप के बाद की अफरा-तफरी देखी गयी. सामान्य दिनों से अलग मंगलवार को न्यायालय परिसर मंे हलचल डेढ़ बजे तक नाम मात्र की रह गयी. वकील भी अपने-अपने चैंबर को बंद कर घर चले गये.