परबत्ती में नये बोरिंग के लिए नगर आयुक्त ने लिखा पत्र
संवाददाताभागलपुर : परबत्ती मोहल्ले जल संकट को लेकर मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर हंगामा किया था. लेकिन निगम द्वारा उसे ठीक नहीं किया गया है. बोरिंग को ठीक करने के लिए जब कंप्रेसर मशीन लगायी गयी तो उसका कुछ भाग टूट कर बोरिंग में गिर गया. वहीं इस जगह पर नये बोरिंग के लिए […]
संवाददाताभागलपुर : परबत्ती मोहल्ले जल संकट को लेकर मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर हंगामा किया था. लेकिन निगम द्वारा उसे ठीक नहीं किया गया है. बोरिंग को ठीक करने के लिए जब कंप्रेसर मशीन लगायी गयी तो उसका कुछ भाग टूट कर बोरिंग में गिर गया. वहीं इस जगह पर नये बोरिंग के लिए नगर आयुक्त अवनीश कुमार ने नगर विकास विभाग को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में आवंटन आ जायेगा. फिर टेंडर प्रक्रिया होगी. उन्होंने बताया कि जल संकट वार्ड में न हो इसके लिए चार टैंकर निगम का पानी वार्ड में भेजा जा रहा है. वहीं जलकल अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को बोरिंग में नया पाइप डाला जायेगा, फिर कंप्रेसर मशीन लगाया जायेगा.