भूकंप से इसलाम नगर में एक की मौत
संवाददाता भागलपुर : भीखनुपर गुमटी नंबर तीन इसलाम नगर निवासी मो अब्दुल समद (65) की मौत भूकंप के दौरान मंगलवार को हो गयी. अब्दुल समद लेबर कोर्ट में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थे. वर्ष 2011 के जून में सेवा निवृत्त हो चुके थे. पुत्र मो असद उल्लाह ने बताया कि दोपहर आये भूकंप के दौरान घर के […]
संवाददाता भागलपुर : भीखनुपर गुमटी नंबर तीन इसलाम नगर निवासी मो अब्दुल समद (65) की मौत भूकंप के दौरान मंगलवार को हो गयी. अब्दुल समद लेबर कोर्ट में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थे. वर्ष 2011 के जून में सेवा निवृत्त हो चुके थे. पुत्र मो असद उल्लाह ने बताया कि दोपहर आये भूकंप के दौरान घर के सारे लोग बाहर भाग गये. लेकिन पिता के सीने में दर्द उठ गया. दर्द के कारण बिस्तर पर लेट गये. इसी क्रम में उनकी मौत हो गयी. बुधवार को जोहर की नमाज के बाद जनाजा की नमाज होगी और बरहपुरा कब्रिस्तान में सुपुर्द -ए- खाक किये जायेंगे.