पटना के निर्देश का भागलपुर आइएमए कर रहा इंतजार
वरीय संवाददाता भागलपुर : क्लिनिकल स्टेबलिस्मेंट एक्ट को लेकर चिकित्सकों का विरोध जारी है. आइएमए अध्यक्ष डॉ एससी झा ने बताया कि हमलोग पटना आइएमए के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. वहां का जो रुख होगा, उसी आधार पर हमलोग यहां निर्णय लेंगे. वैसे इस एक्ट से कॉरपोरेट अस्पतालों की मांग बढ़ेगी और मरीजों […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : क्लिनिकल स्टेबलिस्मेंट एक्ट को लेकर चिकित्सकों का विरोध जारी है. आइएमए अध्यक्ष डॉ एससी झा ने बताया कि हमलोग पटना आइएमए के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. वहां का जो रुख होगा, उसी आधार पर हमलोग यहां निर्णय लेंगे. वैसे इस एक्ट से कॉरपोरेट अस्पतालों की मांग बढ़ेगी और मरीजों का आर्थिक शोषण होगा.