जबरन जेब से मोबाइल निकाला, मांगने पर मारपीट किया
संवाददाता भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर चौक मोबाइल को लेकर बदमाशों ने स्थानीय निवासी विजय झा उनके पुत्र शिव कुमार झा व चंदन झा की पिटाई कर दी. घटना में चंदन को गंभीर चोट आयी है. इसे लेकर विजय झा ने थाना में सुबोध सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है. […]
संवाददाता भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर चौक मोबाइल को लेकर बदमाशों ने स्थानीय निवासी विजय झा उनके पुत्र शिव कुमार झा व चंदन झा की पिटाई कर दी. घटना में चंदन को गंभीर चोट आयी है. इसे लेकर विजय झा ने थाना में सुबोध सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है. विजय झा ने पुलिस को बताया कि सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान सुबोध और उसके साथियों ने जबरन जेब से मोबाइल निकाल कर मारपीट की. दोपहर में मोबाइल लेने के लिए बेटे के साथ गया, तो उनलोगों ने ईट, लाठी व लोहे के रड से प्रहार कर जख्मी कर दिया. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.