आंधी में फिर उड़ी शहर की बिजली, परेशान हुए लोग

-बरारी में हाइटेंशन लाइन पर गिरा पेड़ संवाददाता, भागलपुर मंगलवार को आंधी-तूफान आने से फिर शहर में बिजली संकट उत्पन्न हो गया. बरारी में हाइ टेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से यहां दिन भर आपूर्ति ठप रही. शाम में लकड़ी का पोल बदला गया और आपूर्ति बहाल करायी गयी, फिर भी कुछ इलाके अंधेरे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 12:04 AM

-बरारी में हाइटेंशन लाइन पर गिरा पेड़ संवाददाता, भागलपुर मंगलवार को आंधी-तूफान आने से फिर शहर में बिजली संकट उत्पन्न हो गया. बरारी में हाइ टेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से यहां दिन भर आपूर्ति ठप रही. शाम में लकड़ी का पोल बदला गया और आपूर्ति बहाल करायी गयी, फिर भी कुछ इलाके अंधेरे में डूबे रहे. फ्रेंचाइजी कंपनी के अभियंता ने बताया कि विद्युत पोल बदलना बाकी रह गया है. यह काम बुधवार को होगा. इसके बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकेगी. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लोगों को अन्य पोल से कनेक्शन कर आपूर्ति कराने की कोशिश की जा रही है. इधर, आंधी के कारण हाइटेंशन लाइन में खराबी आने से मध्य शहर में ढाई-तीन घंटे आपूर्ति बाधित रही.दक्षिणी शहर : फीडर शिफ्टिंग के कारण बंद रही नौ घंटे बिजलीअलीगंज विद्युत उपकेंद्र के आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 के फीडर की शिफ्टिंग के कारण दक्षिणी शहर में नौ घंटे बिजली बाधित रही. फ्रेंचाइजी कंपनी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल) अमित रंजन के अनुसार पावर ट्रांसफॉर्मर से आपूर्ति होने वाले विक्रमशिला फीडर को हबीबपुर और मिरजानहाट फीडर को पटल बाबू फीडर के साथ रखने की व्यवस्था की गयी. पहले विक्रमशिला और मिरजानहाट फीडर एक साथ रहने के कारण पावर ट्रांसफॉर्मर बिजली का लोड लेने में सक्षम नहीं था, जिससे दोनों फीडर को एक साथ आपूर्ति संभव नहीं हो रही थी. फुल लोड बिजली मिलने पर भी दोनों फीडर को बारी-बारी से बिजली आपूर्ति करनी पड़ती थी और दक्षिणी शहर में बिजली संकट रहता था. व्यवस्था बदलने से अब रोटेशन पर फीडर को आपूर्ति करने की नौबत नहीं आयेगी. बिजली सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक बाधित रही.

Next Article

Exit mobile version