दो पक्ष के बीच मारपीट, छह घायल
संवाददाता, भागलपुर धोरैया थाना क्षेत्र के करहरिया गांव में मंगलवार शाम चार बजे जमीन विवाद में दो पक्ष के बीच मारपीट में आधा दर्जन व्यक्ति जख्मी हुए. सभी का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. जख्मी व्यक्तियों में पहले पक्ष से पति-पत्नी मो निजाम व बीबी जैनव और इसका भतीजा इसराइल है. दूसरे पक्ष में […]
संवाददाता, भागलपुर धोरैया थाना क्षेत्र के करहरिया गांव में मंगलवार शाम चार बजे जमीन विवाद में दो पक्ष के बीच मारपीट में आधा दर्जन व्यक्ति जख्मी हुए. सभी का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. जख्मी व्यक्तियों में पहले पक्ष से पति-पत्नी मो निजाम व बीबी जैनव और इसका भतीजा इसराइल है. दूसरे पक्ष में चाचा मुख्तार व इनके भतीजे मो अयूब व मोइन शामिल है. सभी जख्मी हैं.