सड़क दुर्घटना में ठेला चालक गंभीर, विरोध में दो घंटे सड़क जाम

-आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर जताया विरोध -अनियंत्रित ऑटो और ठेला के बीच सीधी टक्कर संवाददाता, भागलपुरतातारपुर थाना क्षेत्र के मुसलिम हाइ स्कूल के समीप ऑटो के धक्के से परबत्ती निवासी ठेला चालक घोघन घायल हो गया. घोघन के समर्थन में परबत्ती और आसपास मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये और मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 2:04 AM

-आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर जताया विरोध -अनियंत्रित ऑटो और ठेला के बीच सीधी टक्कर संवाददाता, भागलपुरतातारपुर थाना क्षेत्र के मुसलिम हाइ स्कूल के समीप ऑटो के धक्के से परबत्ती निवासी ठेला चालक घोघन घायल हो गया. घोघन के समर्थन में परबत्ती और आसपास मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये और मौके पर खड़े ऑटो में तोड़-फोड़ की. साथ ही दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस बीच एनएच-80 पर यातायात ठप हो गया. गुस्साये लोगों ने सड़क के बीचों-बीच टायर जला कर विरोध जताया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वाहन चालकों को रास्ता बदलना पड़ा. तातारपुर पुलिस मूकदर्शक बनी रही. पुलिस के समझाने-बुझाने पर भी लोग नहीं माने, जिससे देर रात तक जाम लगा रहा. परबत्ती के लोगों को जब जानकारी मिली कि मोहल्ले का घोघन का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति कुछ ठीक है, तो वे लोग खुद जाम हटा लिये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे घोघन ठेला लेकर बाजार से घर लौट रहे थे. इस क्रम में वह जब मुसलिम हाइस्कूल पहुंचे, तो सामने से तेज गति में आ रही ऑटो अनियंत्रित हो गया और ठेला से सीधी टक्कर हो गयी. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version