स्कूल बंद, अभिभावकों को आज मिलेगा होमवर्क
भागलपुर: भूकंप के कुछ-कुछ समय के अंतराल पर आ रहे झटकों को देखते हुए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने मंगलवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को गरमी छुट्टी की घोषणा कर दी. इसके बाद जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने जिले के सभी स्कूलों को […]
भागलपुर: भूकंप के कुछ-कुछ समय के अंतराल पर आ रहे झटकों को देखते हुए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने मंगलवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को गरमी छुट्टी की घोषणा कर दी. इसके बाद जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया.
अचानक बंद की सूचना के बाद निजी स्कूल संचालकों ने देर शाम निर्णय लिया कि अभिभावकों को बुला कर उन्हें बच्चों की नोटबुक दी जायेगी और साथ-साथ प्रोजेक्ट की जानकारी भी दी जायेगी. निजी स्कूलों के प्राचार्यो ने स्कूलों के कार्यक्रमों की जानकारी दी.