राष्ट्रपति से भूमि अधिग्रहण बिल निरस्त करने की मांग
कहलगांव. युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता की अगुआई में युवाओं ने राष्ट्रपति को दो सौ पोस्टकार्ड भेज कर भूमि अधिग्रहण बिल को किसानों के खिलाफ बताते हुए इसे निरस्त करने की मांग की. माह भर से खराब है हाइ मास्ट लाइटकहलगांव. कहलगांव नगर क्षेत्र के एक मात्र खेल मैदान शारदा पाठशाला […]
कहलगांव. युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता की अगुआई में युवाओं ने राष्ट्रपति को दो सौ पोस्टकार्ड भेज कर भूमि अधिग्रहण बिल को किसानों के खिलाफ बताते हुए इसे निरस्त करने की मांग की. माह भर से खराब है हाइ मास्ट लाइटकहलगांव. कहलगांव नगर क्षेत्र के एक मात्र खेल मैदान शारदा पाठशाला के मैदान को रोशन करने के लिए बीआरसी के समीप लगायी गयी हाइ मास्ट लाइट लगभग माह भर से खराब पड़ी है. इसे ठीक करने का काम 15 दिन पहले शुरू किया गया. लाइट को पोल के आधे भाग पर लटका कर छोड़ दिया गया है. इस लाइट के खराब रहने के कारण रात में यहां आने वाले लोगों की संख्या कम हो गयी है. नगर पंचायत द्वारा लगायी गयी इस लाइट के लिए अलग से ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है, जिसका हर माह बिल भरा जाता है. इसके अलावा गंगा घाट स्थित हाइमास्ट लाइट का भी सिर्फ दो बल्ब ही जल रहा है.