कस्तूरबा विद्यालय में 23 तक छुट्टी
भागलपुर. भूकंप के मद्देनजर व राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गरमी की छुट्टी 14 से 23 मई तक होगी. डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि छुट्टी के दौरान विद्यालय की सुरक्षा आदेशपाल व रात्रि प्रहरी के जिम्मे होगी. कस्तूरबा विद्यालय के संचालक व वार्डेन विद्यालय के आदेशपाल व […]
भागलपुर. भूकंप के मद्देनजर व राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गरमी की छुट्टी 14 से 23 मई तक होगी. डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि छुट्टी के दौरान विद्यालय की सुरक्षा आदेशपाल व रात्रि प्रहरी के जिम्मे होगी. कस्तूरबा विद्यालय के संचालक व वार्डेन विद्यालय के आदेशपाल व रात्रि प्रहरी को ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से तैनात करेंगे. डीपीओ ने बताया कि सभी कस्तूरबा विद्यालय के संचालक व वार्डेन को छुट्टी के संबंध में पत्र भेज दिया गया है.