ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
बाइक पर सवार तीन लोगों की मौतकहलगांव. घोघा थाना क्षेत्र के शंकरपुर एनएच 80 पुल के करीब मंगलवार रात 11 बजे के करीब अज्ञात ट्रक ने ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार अभिनाश कुमार (26) पिता शंकर मंडल, करारी तिनटंगा, विकास कुमार (25) पिता महेश्वर मंडल साहपुर, विकास कुमार (20) पिता सुरेश मंडल पन्नुचक को रौंध कर […]
बाइक पर सवार तीन लोगों की मौतकहलगांव. घोघा थाना क्षेत्र के शंकरपुर एनएच 80 पुल के करीब मंगलवार रात 11 बजे के करीब अज्ञात ट्रक ने ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार अभिनाश कुमार (26) पिता शंकर मंडल, करारी तिनटंगा, विकास कुमार (25) पिता महेश्वर मंडल साहपुर, विकास कुमार (20) पिता सुरेश मंडल पन्नुचक को रौंध कर भाग गया जिसमें घटनास्थल पर ही अभिनाश कुमार एवं विकास कुमार शाहपुर वासी ने दम तोड़ दिया. विकास कुमार पन्नुचक वासी को भागलपुर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया. पन्नुचक वासी विकास कुमार चाचा सियाराम मंडल ने घोघा थाना में अज्ञात ट्रक व चालक पर केस दर्ज दर्ज कराया. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी कहलगांव. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष दीपनारायण यादव के नेतृत्व मंे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 35वें दिन भी जारी रही. मौके पर संघ के सचिव धनंजय कुमार, कृत्यानंद मधुकर, दिलीप कुमार, राजीव रंजन, मुरलीधर सिंह, आफताब आलम, अंजना, मीना, विनीता, शुभद्रा, आदि मौजूद थे.