हैप्पी वैली व माउंट अल हीरा के बीच खिताबी जंग आज

– सेमीफाइनल में डॉन बॉस्को व न्यू होराइजन स्कूल पराजितसंवाददाता,भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे स्व वृकोदर सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला हुआ. पहले मुकाबले में माउंट अल हीरा ने डॉन बॉस्को क्रिकेट टीम को 27 रन व हैप्पी वैली टीम ने न्यू होराइजन टीम को पांच विकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 9:04 PM

– सेमीफाइनल में डॉन बॉस्को व न्यू होराइजन स्कूल पराजितसंवाददाता,भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे स्व वृकोदर सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला हुआ. पहले मुकाबले में माउंट अल हीरा ने डॉन बॉस्को क्रिकेट टीम को 27 रन व हैप्पी वैली टीम ने न्यू होराइजन टीम को पांच विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीत कर माउंट अल हीरा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में रिजवान ने 47, शहनबाज ने 19 व शादाब ने 12 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉन बॉस्को की टीम 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी. माउंट अल हीरा के मो रिजवान को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यू होराइजन के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 96 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में फैयाज ने 31, आदिल ने 15 व शहरयार ने 14 रनों का योगदान दिया. जवाब में हैप्पी वैली स्कूल ने पांच विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिया. बल्लेबाजी में अमन ने 29 व गौरव ने 27 रनों का योगदान दिया. शानदार बल्लेबाजी के लिए हैप्पी वैली के अमन कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका नवीन भूषण शर्मा व नरेंद्र कुमार ने निभायी. आयोजन संयोजक सुबीर मुखर्जी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर एक बजे से फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version