युवती के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, किशनगंजजिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के महेशमारा ग्राम में गांव के ही एक युवक द्वारा शौच करने घर से निकली युवती के संग दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. गत चार मई को घटित घटना बुधवार को उस वक्त प्रकाश में आयी जब न्यायालय के आदेश के बाद पीडि़ता के फर्द […]
प्रतिनिधि, किशनगंजजिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के महेशमारा ग्राम में गांव के ही एक युवक द्वारा शौच करने घर से निकली युवती के संग दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. गत चार मई को घटित घटना बुधवार को उस वक्त प्रकाश में आयी जब न्यायालय के आदेश के बाद पीडि़ता के फर्द बयान के आधार पर स्थानीय महिला थाना में कांड संख्या 27/15 दर्ज कर पीडि़ता को चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां पीडि़ता ने बताया कि गत चार मई की रात्रि जब वह शौच करने घर से निकली तो पूर्व से घात लगाये बैठे गांव के ही दानिश पिता नाजीम उसे जबरन उठा कर पड़ोस के पाट खेत में ले गया तथा जबरन अपना मुंह काला करने लगा. इस बीच पीडि़ता द्वारा शोर मचाये जाने पर जब उसके परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो दानिश भाग खड़ा हुआ था. परंतु परिजनों ने उसे देर तक पीछा कर धर दबोचा और थाना ले जाने लगा. परंतु इस बीच दानिश के परिजन भी हथियारों से लैस होकर आ धमके और जबरन दानिश को छुड़ा लिया. इधर पीडि़ता के परिजनों की गुहार के बाद स्थानीय स्तर पर पंचायती की गयी तथा मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया गया. परंतु आरोपी के परिजनों के पंचायती में शामिल न होने के बाद पीडि़ता ने इंसाफ के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.