30 स्कूलों में दरार, पांच की गिरी दीवार
संवाददाता,भागलपुर. अप्रैल व मई में आये भूकंप व आंधी तूफान से जिले के दर्जनों स्कूल क्षतिग्रस्त हो गये है. 30 से अधिक स्कूल की दीवार में दरार आ गयी है. आधा दर्जन से अधिक स्कूलों की दीवारें गिर गयी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने विभागीय अभियंता को पत्र जारी कर कहा कि भूकंप […]
संवाददाता,भागलपुर. अप्रैल व मई में आये भूकंप व आंधी तूफान से जिले के दर्जनों स्कूल क्षतिग्रस्त हो गये है. 30 से अधिक स्कूल की दीवार में दरार आ गयी है. आधा दर्जन से अधिक स्कूलों की दीवारें गिर गयी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने विभागीय अभियंता को पत्र जारी कर कहा कि भूकंप व तूफान से क्षतिग्रस्त हुए विद्यालयों की जांच व प्राक्कलन तैयार कर मुख्यालय को अविलंब उपलब्ध कराये. एसएसए के डीपीओ ने बताया कि जिले भर के 76 स्कूलों में भूकंप का असर हुआ है, इसमें कस्तूरबा विद्यालय सहित प्राथमिक व मध्य विद्यालय शामिल है. सुलतानगंज में 06, शाहकुंड में 05, नारायणपुर 02, नगर निगम 02, सबौर 05, पीरपैंती 02, नाथनगर 02, गोपालपुर में 10, नवगछिया 01, बिहपुर 19, जगदीशपुर 01, गोराडीह 01, रंगरा चौक 09, खरीक 01 व सन्हौला 07 स्कूल है. डीपीओ ने बताया कि जांच में 30 स्कूलों में दरार व लगभग आठ से अधिक स्कूलों की दीवार व छत टूट कर गिर गयी है. विद्यालयों के मरम्मत के लिए विभाग के इंजीनियर प्राक्कलन तैयार कर रहे हैं. सरकार से राशि आवंटित होते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जायेगा.