आंधी बारिश से आम व लीची के किसान हलकान
गोपालपुर. आंधी-बारिश से प्रखंड के आम व लीची बगानों के मालिकों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. कई आम के पेड़ टूट कर गिर गये हैं. आम व लीची के दाने बगीचे में बिखरे पड़े हैं. पेड़ों में मंजर आने के बाद से ही आम के व्यापारियों ने बागानों की खरीद शुरू कर दी […]
गोपालपुर. आंधी-बारिश से प्रखंड के आम व लीची बगानों के मालिकों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. कई आम के पेड़ टूट कर गिर गये हैं. आम व लीची के दाने बगीचे में बिखरे पड़े हैं. पेड़ों में मंजर आने के बाद से ही आम के व्यापारियों ने बागानों की खरीद शुरू कर दी थी. इस वर्ष लगातार आंधी व तूफान के कारण आम व लीची के कारोबारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. करोबारी राजेंद्र सिंह, सुबोध, विनोद आदि कहते हैं कि महाजन से ब्याज पर पैसे लेकर हमलोगों ने आम के बाग खरीदे हैं. इस बार तो पूंजी भी वापस लौटना मुश्किल है. आम के कारोबारियों ने सरकार से फसल क्षतिपूर्ति की तरह आम की क्षतिपूर्ति देने की मांग की है.