मध्य विद्यालय बरहपुरा में पढ़ाते हैं बहारी छात्र
– विद्यालय में नहीं है गणित व साइंस के शिक्षक संवाददाता,भागलपुर उर्दू मध्य विद्यालय बरहपुरा में गणित व साइंस विषय को लेकर शिक्षकों से लेकर छात्र तक परेशान हैं. दोनों विषय के शिक्षक विद्यालय में नहीं है. लिहाजा जब छात्रों को साइंस व गणित पढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है, तो बाहर से बारहवीं व स्नातक […]
– विद्यालय में नहीं है गणित व साइंस के शिक्षक संवाददाता,भागलपुर उर्दू मध्य विद्यालय बरहपुरा में गणित व साइंस विषय को लेकर शिक्षकों से लेकर छात्र तक परेशान हैं. दोनों विषय के शिक्षक विद्यालय में नहीं है. लिहाजा जब छात्रों को साइंस व गणित पढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है, तो बाहर से बारहवीं व स्नातक में पढ़ रहे छात्रों को विद्यालय में आमंत्रित किया जाता है. यहां तक के विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के पति को भी मजबूरी में गणित व साइंस पढ़ाना पड़ता है. विद्यालय में सिर्फ उर्दू व शारीरिक के शिक्षक है. छात्रों ने बताया कि साइंस व गणित की रोजाना कक्षा नहीं होती है. सप्ताह में एक-दो बार दोनों विषय की पढ़ाई होती है. विद्यालय की प्रधान माहे लता बानो ने बताया कि साइंस व गणित के विषयवार शिक्षक नहीं है. हिंदी, अंगरेजी, सामाजिक शास्त्र पढ़ाने वाले शिक्षकों को मजबूरी में साइंस व गणित पढ़ाना पड़ता है. परीक्षा निकट होने पर छात्रों को बाहर से बुलाये गये साइंस व गणित के छात्रों से पढ़ाया जाता है. उक्त विषय को लेकर विभाग को कई बार पत्र भी लिखा, लेकिन विभाग की ओर से शिक्षक की व्यवस्था नहीं की गयी. ————-उर्दू मध्य विद्यालय बरहपुरा एक नजर में – उर्दू – तीन शिक्षकहिंदी, अंगरेजी, सामाजिक शास्त्र – चार शिक्षकविद्यालय में नामांकित संख्या – 400रोजाना छात्रों की उपस्थिति – करीब 200 -225 शिक्षक नियोजन के अंतर्गत विद्यालय में गणित व साइंस के शिक्षक को भेजा जायेगा. विद्यालय में क्या-क्या समस्या है, जल्द ही विद्यालय का निरीक्षण करेंगे.फूल बाबू चौधरी, प्रभारी डीइओ